लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अरमा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र मिश्र का शुक्रवार को निधन हो गया. भागलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली. सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर उन्हें गुरुवार को भर्ती कराया गया था. छः दिन पूर्व ही उनका 90 वां जन्मदिन मनाया गया था.
अपने पीछे स्वर्गीय मिश्र पत्नी, तीन पुत्र, एक पुत्री, पुत्रवधू पौत्र- पौत्री, नाती- नतिनी सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके बड़े पुत्र शिव कुमार मिश्र डीएवी सेक्टर- 4 बोकारो में शिक्षक हैं, जबकि मंझले पुत्र चंद्रेश्वर मिश्र एवं छोटे पुत्र शंकर कुमार मिश्र झारखंड आर्म्स पुलिस (जैप) में क्रमशः हजारीबाग एवं साहिबगंज में पदस्थापित हैं.
स्वर्गीय मिश्र नरोत्तमपुर कजरा हाई स्कूल से सेवानिवृत्त हुए थे. वे साइंस के शिक्षक थे. सूर्यगढ़ा प्रखंड में शिक्षा का अलख जगाने और गुरु शिष्य की परंपरा को जीवंत बनाने में उनके पूरे परिवार की बड़ी भूमिका रही है. शिक्षा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मामले में नरोत्तमपुर कजरा हाई स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है. स्वर्गीय मिश्र के जमाने के विद्यार्थी आज देश ही नहीं विदेशों में भी कजरा का नाम रौशन कर रहे हैं. उनके निधन से सूर्यगढ़ा प्रखंड के शिखा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.