कैमूर/ Sunil Agrawal : कैमूर के लाल ने पूरे बिहार में डंका बजाया है.जहां कि 2023-24 राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लियाकर गौरव हासिल किया है. वैसे खिलाड़ी को जिला पदाधिकारी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है जो कि कैमूर जिला के लिए एक बड़ी खुशी की बात है. बताया गया है कि कैमूर जिला के चैनपुर नगर के अशरफ अंसारी के पुत्र सतराज अंसारी ने इसके पूर्व में जिला और राज्य स्तर पर खेल कर परचम लहरा चुके हैं. लेकिन एक बार फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनकर सुखियों में आ गए हैं.

जहां कि उन्होंने कैमूर जिला से चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय दरभंगा में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उनके मुकाबले 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खिलाड़ियों के बीच उन्होंने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान लियाने के बाद दरभंगा के जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने उनको खेल विद्या एथलेटिक्स के लिए मेडल और प्रमाण देकर सम्मानित कर हौसला को बढ़ाया.
उन्होंने कामना किया है कि आगे इसी तरह बेहतर प्रदर्शन कर ऊंचा मुकाम पर पहुंचे. यह मेरी तरफ से कामना है. उधर विजेता युवक सतराज अंसारी ने बताया कि बड़ों का आशीर्वाद और हमारा प्रयास का नतीजा है कि इतनी बड़ी सफलता मिली है. लेकिन आगे भी प्रयास रहेगा कि अब राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया जाएं. जिसके लिए आगे भी कोशिश जारी रहेगी.
