कैमूर (Sunil Agrawal) भारत के प्रथम गृहमंत्री मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72 वीं पूणयतिथि के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. बता दें कि शनिवार को जिला मुख्यालय भभुआ के शहीद भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा एवं संचालन भभुआ कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष हरीश कुमार ने किया.
सभा में कांग्रेसी नेताओं ने सरदार पटेल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रृद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिल कुशवाहा ने उनके जिवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान पुरुष और स्वतन्त्रता सेनानी थे. कहा कि भारत के वे प्रथम गृहमंत्री के अलावा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्र की एकता और अखण्डता के सूत्रधार थे. सरदार बल्लभ भाई पटेल का जीवन देश के प्रति समर्पित था. स्वतंत्रता की लड़ाई में इनका प्रमुख योगदान रहा है. उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गया था. जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनसे सभी लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए. इस अवसर पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि मोहन राम, कांग्रेस के भभुआ प्रखण्ड अध्यक्ष हरीश कुमार, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजकेश्वर त्रिपाठी चैनपुरी, संजय कुमार चौबे, आलोक रावत, कृष्ण मोहन पांडेय, विनोद तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.