कैमूर (Sunil Agrawal) शनिवार को जिला के चैनपुर प्रखण्ड के हाटा नगर पंचायत के सैरात की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें शिवमूरत बिंद ने सबसे ज्यादा 30.12 लाख रुपए की बोली लगाकर सभी संवेदकों को पीछे छोड़ दिया. इसमें कुल 9 संवेदकों ने हिस्सा लिया था.
आपको बता दें कि नीलामी की प्रक्रिया नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें कुल 9 संवेदकों ने टेंडर डाले. कई घंटों तक चले प्रक्रिया के बाद शिवमूरत बिंद की बोली सबसे ज्यादा रही जिसे स्वीकृत कर लिया गया. अब बाजार से वाहनों एवं दुकानों के टैक्स की वसूली शिवमूरत बिंद जिम्मे होगी. नगर पंचायत हाटा के कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन रमेश जायसवाल ने बताया कि यह टेंडर 15 महिने का होगा. संवेदक को 12 घंटे के भीतर 30.12 लाख रुपए जमा कराने होंगे. यदि संवेदक द्वारा राशि जमा नहीं कराई जाती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर बाजार का ठेका मिलते ही शिवमूरत बिंद के समर्थकों ने उन्हें फूल- मालाओं से लाद दिया.
बाईट
रमेश जायसवाल (चेयरमैन- हाटा नगर पंचायत)