कांड्रा (Bipin Varshney) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को कांड्रा स्थित हनुमान मंदिर से जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य कांड्रा में प्लस टू विद्यालय की स्थापना कराना है. इसके लिए आसपास के कई पंचायतों डुमरा, रापचा, बुरुडीह, कांड्रा सहित सरायकेला और चांडिल प्रखंडों के भी कई पंचायतों में मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र पर स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे.
लगभग एक महीने चलने वाले जन जागरण अभियान के समापन पर जिले के उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा. कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी कामदेव महतो ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा एक सघन आबादी वाला क्षेत्र है और लगभग आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का केंद्र है. कांड्रा में वर्तमान में सिर्फ दसवीं तक की ही पढ़ाई की सुविधा बहाल है. इसके ऊपर शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां के बच्चों को काफी दूर सरायकेला, चांडिल अथवा जमशेदपुर जाना पड़ता है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर बालिकाओं के अभिभावक अपने बच्चों को इतनी दूर भेजने में असमर्थ होते हैं, जिसका परिणाम होता है कि बालिकाओं की शिक्षा अधूरी रह जाती है और वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से पूरी तरह वंचित रह जाती हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज उठाई लेकिन इस दिशा में अभी तक किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हुई. अब नेताजी की जयंती से आरंभ हुए जन जागरण अभियान के तहत सभी पंचायतों में जा जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस दिशा में ठोस कार्रवाई के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा.
बाईट
विहिप संगठन मंत्री आनन्द कुमार
जन जागरण अभियान की शुरुआत में स्थानीय लोगों के साथ- साथ कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन के लोगों ने भी शिरकत की. इनमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री आनन्द कुमार, विहिप के जिला अध्यक्ष राजू चौधरी, बीएन सिंह, कामदेव महतो, मुन्ना मंडल, राजू वर्मा, शंकर महतो, राजेश साव, चेतन महतो, विनोद सिंह के साथ- साथ कई गणमान्य लोग शामिल हैं.
video