जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत लिंक रोड पर उस वक्त बड़ी अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब ट्रैफिक जांच के क्रम में बगैर हेलमेट के पकड़े गए एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस के समक्ष जोर-जोर से दहाड़ मार कर रोना शुरू कर दिया. युवक का नाम सलीम बताया जा रहा है, जो जुगसलाई का रहने वाला है. उसके दहाड़े मार-मार कर रोए जाने का कारण पूछे जाने पर उसने बताया कि कोरोना के कारण नौकरी चली गई है. नौकरी की तलाश में ही निकला था, कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास जुर्माना भरने के पैसे नहीं है. अंततः ट्रैफिक पुलिस ने युवक को बगैर जुर्माना के ही छोड़ दिया. हालांकि थोड़ी देर तक बीच सड़क पर बड़ी अजीबोगरीब स्थिति बनी रही.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन