जमशेदपुर: कदमा नागरकोट कांप्लेक्स में रविवार को हरियाली सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कांप्लेक्स की महिला स्वाति, शिप्रा व स्वीटी के निर्देशन में आयोजित महोत्सव में हरे रंग के परिधानों में सजी- धजी महिलाओं ने जमकर महोत्सव का आनंद उठाया.
विज्ञापन
इस दौरान महिलाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. गीत- संगीत के धुन पर महिलाएं जमकर थिरकीं.
विज्ञापन