जमशेदपुर (Rajan)
कदमा के ग्रीन इनक्लेव बी ब्लॉक के रहने वाले टाटा स्टील के रिटायर कर्मचारी दिनेश झा की संदिग्ध मौत का मामला सोमवार को एक बार फिर एसएसपी के पास पहुंचा. मृतक की पहली पत्नी के बच्चों का आरोप है कि पिता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.
उन्होंने एसएसपी से मामले में आरोपी दूसरी पत्नी डिंपल झा और साला चंदू झा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.
इस बाबत दिनेश झा की पहली पत्नी की बेटी प्रियंका झा ने एसएसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. घटना 13 अगस्त की शाम को घटी थी. घटना के दिन दिनेश झा की हत्या कर उनके शव को ग्रिल से लटका दिया गया था. पैर और हाथ ग्रिल पर ही लटका हुआ था. बस्ती के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे हुये थे. प्रियंका झा ने बताया कि दिनेश झा ने कुछ माह पहले ही पहली पत्नी की बेटी को एक फ्लैट खरीदकर दिया था. इसी को लेकर दूसरी पत्नी डिंपल से विवाद उत्पन्न हुआ था. डिंपल भी फ्लैट खरीदकर देने की मांग कर रही थी. इस बीच दिनेश झा के साथ मारपीट भी की जाती थी. मारपीट से परेशान दिनेश झा बार- बार घर छोड़कर चले जाते थे. दिनेश झा की पहली पत्नी वीणा झा की मौत वर्ष 2009 में हो गयी थी. पत्नी की मौत के कुछ माह बाद ही उन्होंने दूसरी शादी डिंपल झा से कर ली थी. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है. दूसरी पत्नी के साथ उनकी नहीं बनती थी. घटना के बाद जब डिंपल पहुंची थी. तब उसके चेहरे पर शिकन नहीं झलक रही थी. कदमा पुलिस को भी लग रहा था कि पत्नी रो क्यों नहीं रही है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन