जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
विज्ञापन
भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एसएन पाल के द्वारा सिंहभूम डिस्टिक एसोसिएशन ऑफ द डेफ जमशेदपुर के कार्यालय कदमा में 76वीं आजादी का स्वतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया. 1977 में स्थापित हुए इस कार्यालय में साइन लैंग्वेज पर राष्ट्रगान और साइन लैंग्वेज के जरिए भाषण भी दिया गया.
इस दौरान संस्था ने दूसरे राज्य में मुक–बधिर को चिन्हित करने वाले यंत्र देने की मांग की. यह यंत्र यह दर्शाता है कि वह व्यक्ति मुक–बधिर है, जिसे वह अपने वाहन पर लगाकर चलाते हैं, ताकि प्रशासन को यह पता लगाने में असुविधा नहीं होगी कि यह व्यक्ति मुक–बधिर है. एसएन पाल ने यंत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन संस्था को दिया.
video
विज्ञापन