जमशेदपुर (Afroz Mallik) शहर के कदमा बाजार में सोमवार की सुबह 7 बजे अचानक से आग लग गई. आग लगने से दर्जन भर से ज्यादा दुकानें जल गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम पहुंची हुई है लेकिन आप पर समाचार लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सका है.
वाकिंग करने वाले लोगों की पड़ी थी नजर
कदमा बाजार से धुआं निकलने की जानकारी सबसे पहले सुबह के समय वाकिंग करने निकलने वाले लोगों को मिली थी. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कदमा थाने में जाकर दी थी. सूचना पर कदमा पुलिस पहुंच गई थी और दमकल को भी इसकी जानकारी दे दी थी. कई दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है. आग की लपटें काफी तेज होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. 2 घंटे से भी ज्यादा समय बीत गए हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं.
आग लगने की कारणों की जानकारी नहीं
कदमा बाजार में आग कैसे लगी है. इसकी जानकारी अभी तक किसी भी दुकानदार को नहीं है. दुकानदारों को तो यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि पहले किस दुकान में आग लगी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो. लेकिन यह पूरा का पूरा मामला जांच का विषय है. वहीं आगलगी की घटना से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो चुका है.
video