कुकड़ू (Bidyut Mahato) : सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के काडारगामा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 में आंगनबाड़ी सेविका का चयन आमसभा के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. आंगनबाड़ी सेविका के चयन में कुकड़ू प्रखंड की सीडीपीओ कापू हांसदा, बीडीओ राकेश कुमार गोप, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, मुखिया लालू मांझी, पंचायत समिति सदस्य बुधनी सिंह मुंडा, निमडीह थाना की पुलिस एवं काफी में संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
चम्पा महतो को मिले 31 नम्बर
आंगनबाड़ी सेविका के चयन में तीन एमए पास और एक बीए पास महिला ने आवेदन किया था. इसमे चंपा महतो, रेवती महतो, अंबिका महतो एवं ललिता महतो शामिल है. हालांकि आंगनबाड़ी सेविका के चयन के नए नियम के अनुसार चंपा महतो को अधिकतम 31 नंबर प्राप्त हुआ. इसी आधार पर चंपा महतो को काडारगामा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 का आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन किया गया.
सीडीपीओ ने दिया चयन पत्र
सविका का चयन होने के बाद सीडीपीओ कापू हांसदा व अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों चंपा महतो को आंगनबाड़ी सेविका चयन का चयन पत्र दिया गया.