जमशेदपुर: दिल्ली में सिख युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मुंह काला कर केश काटे जाने पर देशभर के सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश है. दिल्ली से लेकर जमशेदपुर तक केंद्र और दिल्ली सरकार का विरोध शुरू हो चुका है.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा गुरुद्वारा में सिख समाज की बैठक हुई. जिसमें सभी दलों के लोग शामिल हुए. जहां सभी ने दिल्ली और केंद्र सरकार के अलावा विपक्ष से भी मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. समाज के लोगों ने इसे एक जघन्य अपराध बताया और कहा सरकार गिरफ्तारी कर खानापूर्ति कर रही है. मगर युवती को इंसाफ तब मिलेगा जब आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी.
विज्ञापन
विज्ञापन