कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में 150 बेड के मॉड्यूलर आईसीयू बिल्डिंग बनाने को जुस्को तैयार हो गई है. कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम ज़िला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर कर ली है. इसको लेकर ऑक्सीजन प्लांट आदि मशीनों की ट्रायल पूरी की जा चुकी है. इधर जुस्को ने अस्पताल के जर्जर एएनएम स्कूल भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. अस्पताल में मरीजों के लिए कुल 150 बेड होंगे जिसमे 50 बेड छोटे बच्चों के लिए रखा गया है और सामान्य मरीजों के लिए 100 बेड का आईसीयू बन रहा है. वही एमजीएम अस्पताल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ नकुल प्रशाद चौधरी का कहना है, कि काम जोर- शोर से चल रहा है और उमीद है, कि 2 से 3 महीनों के अंदर एक नया बिल्डिंग बन कर पूरी तरह से तयार हो जाएगा. बिल्डिंग के तुरंत तैयार होने के बाद 150 मॉड्यूलर आईसीयू भी बन कर तैयार हो जाएगा.
Exploring world