जमशेदपुर (Manoj Rajak) जुगसलाई नगर परिषद चुनाव के चैयरमैन का चुनाव श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट सेवा समिति मंदिर के संरक्षक एवं समाजसेवी विजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की धर्मपत्नी नूतन सिंह लड़ेगी. बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा एक होटल में श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट सेवा समिति मंदिर के संरक्षक एवं समाजसेवी विजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर दी.

उन्होनें बताया कि उनका परिवार सभी के दु:ख- सुख में खड़ा रहता है. पिछले कई वर्षों से छठ पर्व हो, दुर्गा पूजा हो, काली पूजा हो या बाढ़ पीड़ितों की सेवा, सभी सामाजिक कार्यों में जनता की सेवा की है. प्रेस वार्ता में नूतन सिंह ने कहा कि मेरा परिवार सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता आया है और मैं विश्वास दिलाती हूं उसी कड़ी में जुगसलाई क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रयास करूंगी. सदैव जनता की भलाई के लिए तत्पर रहूंगी. जुगसलाई नगर परिषद के सर्वांगीण विकास के लिए तन- मन- धन से समर्पित रहूंगी. प्रेस वार्ता में वार्ड 8 से शिखा, 12 से संजना सिंह, 16 से मुकेश रजक, 21 से शंकर मित्तल और 22 से श्रीमती स्नेह लता कौर को प्रत्याशी बनाया गया है.
बाईट-
नूतन सिंह
