जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत पथ विक्रेताओें का स्मार्ट आईडी कार्ड एवं स्मार्ट सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग वितरण कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव द्वारा किया गया.
साथ ही आईडी कार्ड के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 137 स्मार्ट आईडी कार्ड एवं सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग विभाग से बन कर आया है, जिसे वितरण किया गया. छूटे हुए पथ विक्रेताओं का फार्म रोजाना सामुदायिक संगठन एवं सामुदायिक संस्धानकर्ता द्वारा भरवाया जा रह है और विभाग को आईडी कार्ड एवं सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग बनाने के लिए डाटा भेजा जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, समुदायिक संसाधनकर्ता तथा कार्यालय कर्मी एवं फुटपाथ विक्रेता उपस्थित थे.