जमशेदपुर/ Afroz Mallik पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सरजामदा के ग्रामीणों को क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने स्टेडियम की सौगात दी है. तीन करोड़ की लागत बननेवाले इस स्टेडियम की रविवार को विधायक ने आधारशिला रखते हुए कहा, कि जनता की 60 वर्षों से चली आ रही मांग को सरकार ने पूरा किया है. उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताया.
वैसे क्षेत्र की बड़ी आबादी जर्जर सड़क और भीषण जलजमाव से जूझ रही है बावजूद इसके ग्रामीण स्टेडियम की सौगात पाकर बेहद ही खुश नजर आए और विधायक का ढोल- नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
बता दें कि पिछले 60 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्टेडियम बनने का इंतजार था. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया पर निष्कर्ष शून्य निकला. थक- हार कर ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी से स्टेडियम बनवा देने की गुहार लगाई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री से बात कर ग्रामीणों का सपना पूरा कर दिया. जहां क्षेत्र के विधायक के प्रयास से आज तीन करोड़ की लागत से बननेवाले स्टेडियम की आधारशिला रखी गई.
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि 60 वर्षो से ग्रामीण इस स्टेडियम के लिए परेशान थे. आज उनका सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कितने जनप्रतिनिधि आए और गए पर ग्रामीणों की मांग की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं था. आसपास के ग्रामीण युवाओं को खेलने का एक जगह प्रदान होगा. उन्होंने कहा स्टेडियम खेल से संबंधित हर सुविधाओं से लैस होगी.