जमशेदपुर: गुरुवार को राज्य भर में हूल दिवस मनाया गया. जमशेदपुर में भी अलग- अलग राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा हूल दिवस मनाया गया. जुगस्लाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी की उपस्थिति में परसुडीह के हलुदबनी चौक स्थित सिदो- कान्हू प्रतिमा स्थल पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
विधायक मंगल कालिंदी ने इस दौरान अमर शहीद सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वीर शहीदों को नमन किया. इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या मे ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही. वहीं सभी महिलाओं को इस अवसर पर विधायक ने साड़ी भेंट की. विधायक ने कहा कि झामुमो सरकार शुरू से ही शहीदों को सम्मान देने का कार्य किया. उन्होने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे पिछली बार बनी सरकार ने झारखण्ड मे वीर सपूतों को सम्मान देने का कार्य किया था और वो सिलसिला आज भी जारी है. आज इस खास दिन पर हम सभी अपने देश के वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
*जमशेदपुर से राजेश ठाकुर की रिपोर्ट*