राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में है. जहां रविवार को मंत्री जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में बन रहे रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद रहे. इससे पहले स्थानीय लोगों ने मंत्री बन्ना गुप्ता एवं स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, और खुलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण कार्य पर संतुष्टि जताया और कहा पूर्व की सरकार की गलतियों के कारण निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन जल्द ही क्षेत्र के लोगों को फुटओवर ब्रिज का सौगात मिलने जा रहा है. उन्होंने इशारों ही इशारों में पिछली भाजपा सरकार पर निशाना साधा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार गरीबों को बसाने पर विश्वास करती है, ना कि उजाड़ने पर. उन्होंने बताया जो भी अड़चनें थी उसे दूर कर लिया गया है फुट ओवर ब्रिज की जद में आने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया जारी है. स्लम बस्तियों की जो समस्याएं थी उनका समाधान कर दिया गया है. इधर स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी ने भी जल्द ही क्षेत्र के लोगों को फुटओवर ब्रिज की सौगात मिलने की बात कही. उन्होंने कहा राज्य के मुख्यमंत्री क्षेत्र के लोगों के प्रति गंभीर हैं. स्वास्थ्य मंत्री का यहां आना और लगातार फुट ओवर ब्रिज के कार्यों का निरीक्षण करना उसी की एक कड़ी है. जो गतिरोध पिछली सरकार की गलतियों के कारण बनी हुई थी, उसे दूर कर लिया गया है.


