जमशेदपुर/Afroj mallick : जमशेदपुर के जुगसलाई वासिओं के लिए अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. जुगसलाई के नया बाजार दुर्गा मंदिर के पास है हिताची का नया एटीएम मशीन लगाया गया है. मंगलवार को इस एटीएम मशीन का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया.
विज्ञापन
मशीन का उद्घाटन राजमणि देवी ने फीता काटकर किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे. इस एटीएम में सभी कार्ड स्वीकार किए जाएंगे जिससे लोगों को इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस उद्घाटन समारोह में राजमनी देवी, ज्ञानेश्वर कुमार गुप्ता, अजय कुमार, संध्या देवी, देवकी देवी, और भी दर्जनों लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन