चांडिल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दिन सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
इधर चांडिल के दलमा के मकलुकोचा बूथ संख्या- 13 से चुनाव संपन्न कराकर पैदल 7 किमी दूरी पर बने कैम्प वापस लौट रहे एक जवान को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से जवानों में खलबली मच गयी. इस दौरान चुनाव का न्यूज़ संकलन कर लौट रहे वरिष्ठ पत्रकार केबु कुंडू विजय साव और खगेन चन्द्र महतो की नजर पड़ते ही तीनों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मार्ग से गुजर रहे एक गाड़ी को रुकवाया और मूर्छित जवान को दलमा गेस्ट हाउस में बने शिविर कैंप भिजवाया. जहां से जवान को बेहतर ईलाज के लिए ले जाया गया. बता दें कि तीनों पत्रकार प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के सदस्य हैं. तीनों के इस साहसिक प्रयासों पर प्रेस क्लब के अधिकारियों एवं सदस्यों ने सराहना की.