जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में ईलाजरत वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता से मिलने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं नगर निगम वार्ड- 17 की निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा गुरुवार को टीएमएच पहुंची और उनका हाल जाना.


मालूम हो कि बीते मंगलवार को श्री मेहता की अचानक तबियत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया था. दो दिनों तक उनकी याददाश्त पूरी तरह से गायब रही. डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की आशंका जताते हुए ईलाज शुरू किया. तीसरे दिन यानी गुरुवार की सुबह उनका सेंस वापस लौट आया है अब वे धीरे- धीरे सहज महसूस कर रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक एक दो दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं. मौके पर अधिवक्ता संजय प्रसाद, भोला आदि मौजूद थे. इससे पूर्व उनसे मिलने जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह राजद नेत्री शारदा देवी भी टीएमएच पहुंची थी मगर उस वक्त उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी.
