जमशेदपुर: बिहार झारखंड के दिग्गज पत्रकारों में शुमार रहे दैनिक प्रभात खबर के संस्थापक सदस्यों में से एक विनोद कुमार शरण की रविवार को आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई. बीते तीन दिनों से यहां उनका इलाज चल रहा था.
वे लगभग 57 वर्ष के थे. स्वर्गीय शरण पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनकी दोनों किडनी फेल हो चुके थे और डायलसिस पर थे. दिवंगत पत्रकार अपने पीछे पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं. प्रभात खबर छोड़ने के बाद इस्पात मेल, उत्कल मेल और न्यूज़ इंडिया में भी उन्होंने अपनी सेवा दी. उनकी मौत की खबर मिलते ही राजनीतिक जगत से लेकर सामाजिक, साहित्यिक एवं उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
वैश्विक महामारी कोरोनवायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी ने शोषल साइट्स के जरिये दिवंगत पत्रकार को अपनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में सबसे पहला नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार के निधन को निजी क्षति बताते हुए संवेदना प्रकट की. वहीं एसिया अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष रूपेश कतरियर, जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, कांग्रेसी नेता सुरेशधारी, राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक की नेत्री शारदा देवी, समाजशास्त्री रवींद्र नाथ चौबे, महंत जयप्रकाश नारायण तिवारी द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, शोषल मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान, बाबू गोराई सहित समाज के हर वर्ग के लोगों ने दिवंगत पत्रकार के आदित्यपुर बाबा कुटी स्थित आवास पहुंच शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.