सत्ता क्या चीज होती है जानना हो तो झारखंड चले आइए. यहां आपको सत्ता का वास्तविक स्वरूप देखने को मिलेगा. पिछली रघुवर सरकार हो या वर्तमान की हेमन्त सोरेन की सरकार. वैसे पिछली सरकार तो परिणाम भुगत चुकी है और अब पश्चाताप कर रही है, लेकिन वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पिछली सरकार की गलतियों से सबक लेने के बजाए उसी विरासत को आगे ले जाने पर अग्रसर है. यहां हम बात कर रहे हैं, जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित टुइलाडुंगरी की. जहां गुरुवार को सत्ता के मद में चूर झामुमो नेता अरुण मुर्मू जबरन अशोक तिवारी के घर पर अपने गुंडों के साथ आ धमके और घर का सामान बाहर फेंकने लगे. वैसे मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. बताया जाता है, कि यह जमीन अशोक तिवारी ने 3 साल पूर्व खरीदी थी. जिस पर झामुमो नेता खुद की दावेदारी कर रहे हैं. झामुमो नेता अरुण मुर्मू ने बताया कि यह उनके पूर्वजनों की संपत्ति है और भूमाफिया द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी है. वैसे मामला कोर्ट में लंबित है, लेकिन कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को झामुमो नेता ने जबरन मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया. इसका मतलब साफ है, कि झारखंड में सत्ताधारी दल के नेता और कार्यकर्ता बेहद ही प्रभावशाली होते हैं. ऐसी ही करतूत पिछली सरकार में भी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही थी, जिसका नतीजा उन्हें सत्ता गवा कर चुकाना पड़ा. बहरहाल गोलमुरी थान पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Exploring world