झारखंड सरकार द्वारा निजी कंपनियों में 40 हजार से कम मासिक आय के नौकरियों में 75% स्थानीय आदिवासी मूलवासी के लिए आरक्षित किए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला नगर कमेटी के तत्वाधान में भव्य आभार यात्रा निकाला गया.
इस अवसर पर जिला, प्रखंड एवं नगर के दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आभार यात्रा का शुभारंभ सरायकेला स्थित दुर्गा मैदान से किया गया. जो झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सरकार की जयकारे के साथ जुलूस की शक्ल में नगर क्षेत्र होते हुए गैरेज चौक पहुंचा. जहां झामुमो जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टुलु, नगर उपाध्यक्ष लीपू महंती, बड़बाबू सिंहदेव, भोला महंती, केदारनाथ अग्रवाल, सपन कामिला, दाशरथी परीक्षा, दिनेश साथुआ एवं गोविंद डोगरा सहित अन्य द्वारा भी लोगों और राहगीरों को सरायकेला की प्रसिद्ध बेसन सेव लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य ने बताया कि रोजगार बिल 2021 विधानसभा में पारित होने के पश्चात स्थानीय जनों को प्राइवेट सेक्टर में 75% नौकरियों में आरक्षण देने वाला झारखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है.
Exploring world