RANCHI राज्यसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने अपने सहयोगी कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त बाउंसर डाला है, जिससे कांग्रेसी खेमा क्लीन बोल्ड हो गयी है. सोमवार को तमाम अटकलों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार पार्टी की महिला नेत्री महुआ मांझी को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में इन बातों पर अब विराम लग गया है कि प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत कांग्रेस ने एक सीट के लिए जेएमएम पर दबाव डाला था.
साफ है कि इस बार भी जेएमएम ने कांग्रेस पार्टी की मांग को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार देर शाम कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गये थे. दिल्ली में देर रात उन्होंने कांग्रेस नेता से मुलाकात की. उसके बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि जेएमएम ने राज्यसभा के एक सीट कांग्रेस को देने का फैसला किया है. हालांकि अब जेएमएम के प्रत्याशी दिये जाने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.
इधर कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा इनकी जानकारी आपके द्वारा पता चल रहा है, लेकिन आला अधिकारी से बात करने के बाद ही कुछ बयान देंगे. जेएमएम के महुआ मांझी उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस में काफी नाराजगी देखी जा रही है.