कोरोना महामारी का असर अब धीरे-धीरे जमशेदपुर में कम हो रहा है. जैसे-जैसे कोरोनावायरस के संक्रमण का असर कम हो रहे हैं, वैसे- वैसे जनप्रतिनिधि अब क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरने की योजना तैयार कर रहे हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मानगो नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कार्यालय पहुंच क्षेत्र की समस्याओं से विशेष पदाधिकारी को अवगत कराते हुए एक हफ्ते के भीतर क्षेत्र की समस्याओं को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन को बाध्य हो जाएगी. गौरतलब है, कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता है. और झारखंड में सरकार के सहयोगी भी. वैसे मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार दावा करते रहे हैं कि मानगो क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है, कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, और अधिकारी केवल कागजी दावे कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की धमकी का नगर निगम पर कितना असर पड़ता है.
Exploring world