जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर इकाई ने शुक्रवार को साकची स्थित कार्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया, जिसमें जिला इकाई के तमाम बड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पूर्व पार्टी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनो का झारखंड बनाने का संकल्प लिया.
वैसे झामुमो ने दुमका में बीते 2 फरवरी को 43 वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामा विधायक सीता सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन सहित पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी जिलों में स्थापना दिवस समारोह मनाने का निर्देश दिया था.
वैसे जमशेदपुर इकाई की ओर से 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसको लेकर लोगों में दुविधा है. पार्टी कार्यालय में झामुमो नेताओं ने 50 वें स्थापना दिवस का केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी. मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को मां- माटी और मानुष का पार्टी बताया और कहा राज्य की जनता के सर्वांगीण विकास को लेकर पार्टी कृत संकल्पित है.
2 फरवरी को दुमका में आयोजित 43 वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री उसी दिशा में काम कर रहे हैं. मौके पर जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो, हिदायतुल्लाह खान, आस्तिक महतो, महावीर महतो, प्रमोद लाल आदि मौजूद रहे.
देखें video