औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी रविवार को औरंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करेगा और पूरे देश में 400 सीटों पर विजय हासिल कर एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाएगा.
श्री मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है और समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों के कार्यकाल में अच्छे काम हुए हैं जिसके फलस्वरूप आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसका श्रेय पीएम मोदी के प्रयासों को जाता है. आने वाले दिनों में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. इनके पूर्व मनमोहन सिंह जैसे अन्य कई पीएम हुए लेकिन तब देश की अर्थव्यवस्था का यह ग्राफ नहीं था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का विदेशों में सम्मान बढ़ा है. देश सुरक्षित हाथों में हैं. आगमी लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ हम 400 सीटों पर चुनाव जीतेंगे.
इससे पूर्व श्री मांझी एक विषेश कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के पोइवां गांव पहुंचे जहां समाजसेवी राहुल किशोर के आवास पर कई ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान कराया. वहीं उक्त गांव में नगर परिषद द्वारा बनाए गए कचरा डंपिंग केंद्र का निरीक्षण किया. उक्त डंपिंग केंद्र से हो रहे स्थानीय लोंगों की समस्या को लेकर श्री मांझी ने डीएम सुहर्ष भगत से बात की और डंपिंग केंद्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की अपील की. इसके बाद वे जिला अतिथी गृह पहुंचे. जहां श्री मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार से न तो भ्रष्टाचार मिट रहा है और न विधि- व्यवस्था ठीक हो रहा है. जब कोई पत्रकार साहस कर गवाह देता है तो उसके सर में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. पत्रकार का समाज में एक अलग स्थान है. ऐसे में कोई अनुसूचित जाति के लोग कैसे गवाह दे सकते हैं ? विधि- व्यवस्था जर्जर हो चुकी है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. प्रतिदिन दर्जनों घटनाएं हो रही हैं. कार्रवाई के नाम पर शून्यता है. श्री मांझी ने कहा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर और भ्रष्टाचार साथ- साथ चल रहे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर का हाल वही हैं. करोड़ों की लागत से बना पुल और सार्वजनिक भवने कुछ ही समय में भरभरा कर जा रहे हैं. उन्होंने जल संकट की समस्या पर कहा कि यहां काफी बुरी स्थिति हैं. यहां श्री सीमेंट प्लांट तय मानदंडों के विपरित भू- जल का काफ़ी दोहन कर रहा है.