आदित्यपुर: झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट विकास प्राधिकार जियाडा सभागार में सोमवार को उद्यमियों एवं व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता ज़ियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने की.
बैठक में मुख्य रूप से उद्यमियों को हो रहे परेशानियों पर विचार विमर्श किया गया, एवं सरकार की ओर से उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने राज्य सरकार सरकार से पूरे राज्य में उद्यमियों के लिए एक दर पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. वही उद्योग हित में उठाए गए कदमों का उद्यमियों ने सराहना किया. जियाडा के अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत 35 किलोमीटर के रेडियस में सौ टन वहन क्षमता वाले सड़कों का निर्माण कराए जाने के निर्णय का उन्होंने स्वागत किया और कहा इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. वही इंडस्ट्रियल वेस्टेज के निष्पादन हेतु सरकार द्वारा एजेंसी के माध्यम से कचरा उठाव की व्यवस्था किए जाने के फैसले का भी उन्होंने स्वागत किया और कहा इसे जल्द से जल्द लागू कर देनी चाहिए, ताकि इंडस्ट्रियल वेस्टेज का सदुपयोग हो सके और इंडस्ट्रियल एरिया में बने सड़कों के किनारे नालियों को जाम होने से बचाया जा सके. वही क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने इसे एक रूटीन बैठक बताया और कहा इस बैठक में मिलने वाले सुझावों पर विचार विमर्श कर अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि राज्य में बेहतर उद्योग का माहौल उपलब्ध कराई जा सके. बैठक में आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के कई उद्यमी भी मौजूद रहे.