दुमका: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बुधवार को उपराजधानी दुमका पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने जिला को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली पंचायत अंतर्गत मुरगुनी गांव में मसलिया और रानीश्वर के बीच मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिल्यान्यास किया.
बता दें कि इस परियोजना से मसलिया रानीश्वर प्रखण्ड के 17 पंचायतों के गांवों के करीब 23 हज़ार एकड़ खेतों को सीधे पानी मिलेगा. इस सिंचाई परियोजना के धरातल पर उतरते ही क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. करीब 1313 करोड़ की लागत से सिंचाई विभाग के माध्यम से मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का बनने मे तीन साल का वक्त लगेगा. इसके बनाने के बाद करीब दो प्रखंडो के 276 गावों को लाभ मिलेगा.
सिदेश्वरी नदी के मुरगुनी गांव में बराज का निर्माण कराकर किसानों को सिंचाई के लिए पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इधर सीएम ने माशानजोर डैम के बंगाल सरकार द्वारा कब्ज़ा करने और आज तक ना ही किसानों और ना ही विस्थापित लोगों को फायदा होने पर चिता जताई.
वहीं सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिये भाजपा षड्यंत्र करती है लेकिन उसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur