सरायकेला: सरायकेला के बड़ा काकड़ा मैदान में झारखंड भाषा संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रस्तावित बड़ाकाकड़ा मैदान में भाषा संघर्ष समिति के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में क्रांतिकारी जयराम महतो उपस्थित होंगे, जिसकी तिथि निर्धारित नही हो सकी है. बैठक में सरकार द्वारा भोजपुरी, मगही व अंगिका भाषा को मान्यता दिए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए बताया गया इन भाषाओं के मान्यता को लेकर सरकार को पुनर्विचार करते हुए इसे वापस लेना होगा और इसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर विजय महतो, गौतम महतो, प्रकाश महतो,मनोज महतो, बिजय महतो, प्रवीण महतो, भास्कर महतो, शंकर महतो व संजय महतो समेत अन्य उपस्थित थे.


विज्ञापन

विज्ञापन