SARAIKELA सोमवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक जिला मुख्यालय के समीप हुई. बैठक में 1932 के आधार पर स्थानीय नीति, विस्थापन नीति और नियोजन नीति बनाने की मांग की गयी. इसके लिए राजभवन घेराव कार्यक्रम का निर्णय लिया गया. समिति के सूरज महतो ने बताया, कि जिला में संगठन को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए गांव व पंचयात स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है. बैठक में राज्य उच्च शिक्षा के निजीकरण का विरोध करने, समाज के सभी वर्गों के सुझाव पर कार्य करने का निर्णय लिया गया. समिति किसी भी जाति धर्म पर पूर्वग्रह से कार्य नहीं करेगी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर समिति 21 मार्च को विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन करेगी, जिसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रभारी भी बनाए गए हैं. मौके पर कुलदेव महतो, चंद्रनाथ महतो, देवेंद्र महतो, सुभाष चंद्र महतो, देवेंद्र नाथ महतो, बीरू महतो , राशन महतो, अजय महतो, राजेश महतो, गंगाधर महतो, भास्कर महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन