कल से झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को आसमान साफ रहेगा.
आगामी 29 अप्रैल से तीन मई तक आसमान में बादल रहेंगे. तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को आसमान साफ रहेगा। आगामी 29 अप्रैल से तीन मई तक आसमान में बादल रहेंगे. पिछले 24 घंटे में रांची शहर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 34 फीसद व न्यूनतम 29 फीसद रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान
के अनुसार 28 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री रहने का अनुमान है, जबली आसमान साफ रहेगा.
29 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि आसमान में बादल छाएंगे और बारिश के आसार बने रहेंगे.
वहीं 30 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री के आआसपास रहने का अनुमान लगाया गया है. आसमान में बादल के साथ हल्की बारिश की भी सभवना बन रही है. आसार