पिछले 8 मार्च से बिहार के तर्ज पर झारखंड के होमगार्डों को सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के आंदोलन में शिरकत करने बुधवार को जमशेदपुर के होमगार्ड जवान रांची पहुंच रहे हैं. इसकी तैयारी में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई पूरी तरह से जुटा हुआ है. इस संबंध में एसोसिएशन के कोल्हान सचिव विनय सिंह ने बताया, कि अब सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई होगी. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर होमगार्डों के साथ चुनाव पूर्व किए गए वायदे पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया, कि होमगार्डों के मामले में मुख्यमंत्री पूरी तरह से झूठे साबित हुए हैं, इसलिए अब आंदोलन और धारदार होगा. इसके लिए चाहे उन्हें जो कीमत चुकानी पड़ेगी वे चुकाने को तैयार हैं. इधर होमगार्डों के हड़ताल पर चले जाने के बाद से शहर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के अलावा कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा भी भगवान भरोसे हो रही है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना होने पर इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी यह बताने वाला कोई नहीं.

