Share this to all your friends and family
झारखंड सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे वेव पर नियंत्रण पाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत इस साल भी रामनवमी जुलूस पर राेक लगा दी गई है. इसको लेकर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे खफा हैं और इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात कही है. गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड सरकार के इस फैसले से असहमति जताते हुए कहा है कि सारे विरोध के बाबजूद जब बाबाधाम देवघर का मंदिर मैंने सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर खुलवा दिया, तो रामनवमी का पूरे झारखंड में जुलूस निकालने के लिए भी मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा. उन्होंने कहा कि इसी बात पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से लड़ाई कर मैं और मेरा परिवार 22 केस लड़ रहा है और बाबा की कृपा से जीत हासिल भी कर रहा है. हिम्मते मरदा- मर्दते खुदा. निशिकांत दूबे ने आगे सवालिया लहजे में कहा कि यदि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 में चुनावी रैली हो सकती है, तो रामनवमी का जुलूस क्यों नहीं निकल सकता है. पूजा समिति यदि रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए इच्छुक होगी तो हमलोग इसका तन-मन-धन से समर्थन करेंगे.
Related
Share this to all your friends and family