सरायकेला: रांची में आज 14 से 16 मई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय युवा सदन के लिए सरायकेला से शम्भु शंकर बेहरा एवं सूरज कुमार दास का चयन हुआ है. शम्भु शंकर बेहरा को ईचागढ़ क्षेत्र का जबकि सूरज कुमार दास को चांडिल क्षेत्र का प्रभार मिला है.
बता दें कि झारखंड युवा सदन में युवाओं को लोकतंत्र से परिचय करवाया जाता है. जिसमें सभी को सदन में कार्यवाही कैसे चलती है, उनको सही ढंग से बताने और समझाने का प्रयास युवा सदन पूरे हर्ष के साथ करती है. इसमें प्रत्येक विधानसभा से 2- 2 युवाओं का चयन पूरे बारीकी के साथ किया जाता है. इसके बाद उन्हें युवा सदन में आमंत्रित किया जाता है और उन्हें लोकतंत्र तथा देश के राजनीतिक क्रियाकलापों के बारे में बताया जाता है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस बार एक लाख रुपये तक का प्रोत्साहन राशि भी रखा गया है.
ज्ञात हो कि शम्भु शंकर बेहरा का चयन गत वर्ष आयोजित प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 में भी हुआ था. वहां उन्होंने ग्रामीण विकास एवं आदिवासी कल्याण मंत्री की भूमिका निभाते हुए पूरे जिले का मान बढ़ाया था. शम्भु शंकर बेहरा ने बताया कि इस बार युवा सदन की चयन प्रक्रिया कुल 3 राउंड में हुई जिसके बाद फाइनल सलेक्शन हुआ.