DESK रांची समेत कई जिलों में 14 सितंबर तक भारी बारिश होगी. मौसम में यह परिवर्तन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
विज्ञापन
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 सितंबर को राज्य के दक्षिणी भाग के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला- खरसांवा, मध्य झारखंड के रांची के अलावा बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ व उत्तर-पूर्वी झारखंड के देवधर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड, साहेबगंज में भारी बारिश होगी. 13 व 14 सितंबर को झारखंड के अन्य हिस्सों में मध्यम भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
विज्ञापन