गढ़वा: जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित सोन नदी में महिंद्रा अर्जून ट्रैक्टर से बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त किया गया है. अवैध शराब बीते तीन चार वर्षो से यूपी के कोन से लेकर बिहार पहुंचाता था कोन से लेकर बिहार जा रहे महिंद्रा अर्जून 605 ट्रैक्टर पिपरा गांव के सामने सोन नदी मे फंस गया. जिससे ट्रैक्टर पानी मे आधा से अधिक धंस गया.


वहीं अवैध शराब माफिया ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए. ट्रैक्टर के आगे एवं पीछे कैरियर बनाकर अवैध बीयर एवं शराब की ढ़ुलाई की जाती थी. पिपरा गांव के कुछ लोग स्नान करने नदी मे गए हुए थे. उन्होंने देखा सोन नदी के बहाव के किनारे ट्रैक्टर फंसा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना खरौंधी थाना को दी. सूचना के बाद जब घटनास्थल पर थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी के नेतृत्व मे पुलिस पहुंची तो ट्रैक्टर पर कैरियर में लोड अवैध शराब को जब्त कर लिया.
बताया जाता है कि खरौंधी पुलिस ने 30 पेटी किंगफिशर बियर और ट्रैक्टर जब्त किया है. ट्रैक्टर को सोन नदी से निकाला जा रहा था. उधर यूपी के बसुहारी थाना भी मौके पर पहुंच गई है 8 पीएम शराब के 40 पेटी शराब जब्त कर ले गई है.
