रांची: कल्याण विभाग द्वारा एसटी/ एससी और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा अवधि 14 जुलाई को खत्म हो रही है. राज्यभर में इन वर्गों के लिए विशेष तौर पर संचालित उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, एकलव्य और आश्रम विद्यालय में करीब 358 घंटी आधारित शिक्षक कार्यरत हैं. पिछले वर्ष 15 जुलाई को इन शिक्षकों को एक वर्ष का अवधि विस्तार दिया गया था. इन शिक्षकों के वेतन मद में राज्य सरकार को करीब नौ करोड़ का वार्षिक व्यय आता है.
इधर, पिछले 27 जुलाई को विभागीय अधिकारियों के साथ सचिव की हुई बैठक में इन शिक्षकों को सेवा विस्तार दिये जाने का मामला सामने आया था. विभागीय सचिव ने कहा था कि उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अवधि विस्तार का निर्णय लिया जायेगा. विभिन्न जिलों में अवस्थित विद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षकों का चयन भी उपायुक्त द्वारा गठित समिति ने ही किया है. फिलहाल शिक्षकों को अवधि विस्तार देने का आदेश नहीं मिला है. इससे शिक्षकों में संशय की स्थिति बनी हुई है.