जमशेदपुर: झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य आयोग ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आदित्यपुर के सापड़ा में बीते 8 दिसंबर को हुए कपाली के ताजुद्दीन हत्याकांड मामले में अबतक की करवाई से संबंधित रिपोर्ट तलब किया है.
विज्ञापन
मालूम हो कि मामले को लेकर पिछले दिनों ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सह झामुमो नेता सरफराज हुसैन ने आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए न्यायिक जांच की मांग की थी. सरफराज ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
विज्ञापन