जमशेदपुर: देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया. प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सह क्षेत्रीय सचिव मनसफ अली ने किया.
वहीं सभी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. मनसफ अली ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आहूत दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन द्वारा प्रदर्शन कर अपनी मांगों से केंद्र सरकार को अवगत कराया गया. जहां हम निजी करण, किसानों के लिए एमएसपी, मजदूर विरोधी लेबर बिल, सहित कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के माध्यम से जनता बचाओ देश बचाओ का आह्वान किया गया है. वहीं इस प्रदर्शन में प्रशांत कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, सन्नी प्रसाद, योगेश कुमार, कृष्ण कुमार आदि कामगार मौजूद रहे.