रांची: गुरुवार को झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ से सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने बैंक के प्रशासक से मिल कर 15 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए मांगो पर शीघ्र पहल करने की मांग की है.
साथ ही चेतावनी दिया है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 25 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. मांगों में मुख्य रूप से ग्रेड-पे में बढ़ोतरी, बैंक में नए सीईओ की अविलंब बहाली. कर्मचारियों का प्रमोशन. रिक्त पदों नयी बहाली. स्टेशनरी आपूर्ति की समस्या का समाधान. बैंक की विभिन्न नीति (SOP) का निर्माण.
कर्मचारियों का मेडिकल इंश्योरेंस
बैंक में शीर्ष प्रबंधन का गठन.
प्रशासक के समक्ष रखी है. मौके पर मौजूद संघ के अध्यक्ष अनिल प्रदीप पन्ना ने कहा, कि लंबे अरसे से कर्मचारियों एवं बैंक हित से संबंधित मांगे प्रबंधन के समक्ष लंबित है. कई स्मार देने के बावजूद प्रबंधन के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है. लिहाजा बाध्य होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करने का मन संघ ने बना लिया है. इस क्रम में 25 अप्रैल को मुख्यालय पर एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा तथा उसके उपरांत काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. अगर प्रबंधन उनकी मांगों पर हठधर्मिता दिखाएगी तो संघ पूर्ण तालाबंदी करेगा. प्रशासक ने कर्मचारियों की मांगों पर यथोचित विचार करने का आश्वासन संघ के नेताओं को दिया है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना, महासचिव चंदन कुमार प्रसाद, वित्त सचिव निखिल बंका, कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार, मुकेश कुमार साव, अमृता महतो, राजीव रंजन, राजीव कुमार सहित मौजूद रहे.