जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर में रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में रविवार को शामिल हुआ. इस दौरान झारखंड खासकर कोल्हान के सिखों की ओर से प्रतिनिधि बोर्ड की ओर से रेल मंत्रालय से मांग की गई कि टाटानगर से चलने वाली जम्मूतवी और जलियांवाला बाग को रोजाना चलाया जाये, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके.
साथ ही पुराने कोच हटाकर ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने की मांग रखी. गुरिंदर सिंह सेठी ने प्रतिधिमण्डल को उनकी मांग रेल मंत्रालय तक जल्द पहुंचा कर ट्रेन चालू करवाने का भरोसा दिया. उन्होंने बताया सेकंड एंट्री गेट चालू होने से जमशेदपुर के यात्रियों को सुविधा हुई और बहुत अच्छा हुआ. स्टेशन में जो जाम लगता था उससे जमशेदपुर वासियों को बहुत राहत मिली. इसके लिए रेल मंत्रालय के साथ साथ सीकेपी डिविजन के अधिकारियों को भी आभार प्रकट किया गया. बिल्ला के नेतृत्व में सेठी व अन्य का स्वागत भी किया और रेल मंडल के दौरे में उनके साथ रहे. इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष के साथ सुरेंद्र सिंह शिंदे, चंचल सिंह भाटिया, रिंकू सिंह, राजा अग्रवाल आदि सीकेपी अमृत महोत्सव में शामिल थे.

विज्ञापन
विज्ञापन