Jharkhand Desk झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (जेवीएनल) ने राज्य के उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है. आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं. इससे झारखंड की आम जनता को महंगाई का बहुत बड़ा झटका मिला है. विभाग ने नई दरें लागू कर लोगों के जेबों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.
आपको बता दें कि बिजली विभाग ने 7.66 प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दी है. नयी दरें एक मार्च से लागू होंगी. इसके तहत शहरी घरेलू बिजली दर 6.65 प्रति यूनिट, ग्रामीण घरेलू 6.30 रुपये प्रति यूनिट, घरेलू एचटी 6.25 रुपये प्रति यूनिट की गयी है. व्यावसायिक ग्रामीण 6.10 और व्यावसायिक शहरी के लिए 6.65 रुपये प्रति यूनिट दर रखी गयी है.
इसके अलावे विभाग ने फिक्सड चार्जेस के कुछ श्रेणी में भी वृद्धि की है. घरेलू ग्रामीण के लिए 75 रुपये, घरेलू शहरी के लिए 100 रुपये, घरेलू एचटी के लिए 150 रुपये, व्यावसायिक ग्रामीण के लिए 120, व्यावसायिक शहरी के लिए 120 रुपये रखा गया है. वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दर 6.30 रुपये प्रति यूनिट है. इन उपभोक्ताओं से 100 रुपये फिक्स चार्ज लिया जाता है. घरेलू एचटी उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट 6.15 रुपये प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज 150 रुपये लिया जाता है. कॉमर्शियल ग्रामीण उपभोक्ता के लिए 5.80 रुपये और 100 रुपये फिक्स चार्ज है. विदित हो इससे पहले आयोग ने एक जून, 2023 को नयी बिजली दरें घोषित की थीं. इस दौरान नियामक आयोग ने पांच पैसे से लेकर 15 पैसे तक की बिजली की दरों में वृद्धि की थी. इसके पहले साल 2020 में बिजली दरें घोषित की गयी थीं. ऐसे में साल 2021 से 2023 तक राज्य में बिजली दरों का निर्धारण आयोग में महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होने के कारण नहीं किया गया था. झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से नियामक आयोग को सौंपे गये प्रस्ताव के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. प्रस्ताव में फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोत्तरी की भी बात कही गयी थी. 400 यूनिट तक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव था.