DESK झारखंड सरकार ने राज्य में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए एक बार फिर से गर्मी की छुट्टियों को बढ़ा दिया है.राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियां आगामी 21 जून तक बढ़ा दी गई हैं.
आपको बता दें कि यह छुट्टी 17 जून तक ही बढ़ाई गई थी, लेकिन गर्मी काफी ज्यादा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि इसको और बढ़ाकर 21 जून तक छुट्टी कर दी जाए. अब राज्य के सभी स्कूल 22 जून से खुलेंगे. पहले स्कूलों को 12 जून से ही खोलने की तैयारी थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी तिथि को आगे बढ़ा कर 17 जून तक छुट्टी की घोषणा कर दी थी. भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए सरकार ने फिर से फैसला लिया और छुट्टियां 21 जून तक के लिए बढ़ा दी है. आदेश के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक छुट्टी की घोषणा की गई है. कक्षा 9 से ऊपर के बच्चे सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक स्कूल में पढ़ाई करेंगे.