रांची: गर्मी ने अप्रैल की शुरुआत से ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है. गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से स्कूली बच्चे सबसे अधिक परेशान हैं.
भीषण गर्मी परेशान स्कूली बच्चे
अबतक स्कूली बच्चे दोपहर की चिलचिलाती धूप में स्कूल से वापस घर लौटते थे. राज्य के कई जिलों में बच्चों के बेहोश होने और नाक से खून निकलने की भी खबरें आ चुकी हैं. गर्मी से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.
गर्मी को देखते हुए सरकार ने बदला स्कूल का समय
झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय को बदल दिया है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 25 अप्रैल तक के लिए केजी से कक्षा पांच की सभी कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी. इसी तरह कक्षा छह से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 12 बजे तक संचालित होंगी.
बुधवार से शुरू होगी नई व्यवस्था
बुधवार से यह नई व्यवस्था सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में लागू होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दौरान स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेलकूद या अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएंगी. सरकारी स्कूलों में बच्चों को पूर्व की तरह ही मध्याह्न भोजन दिया जाएगा.