रांची: राज्य में पड़ रहे कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए झारखंड सरकार ने 7 जनवरी से 13 जनवरी तक कक्षा केजी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है. इसको लेकर सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित और सभी निजी स्कूल 7 से 13 जनवरी तक के लिए वर्ग केजी से वर्ग 8 तक की कक्षाएं बंद रहेगी.
कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं और सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की तरह संचालित रहेंगे. उपरोक्त अवधि में सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रुप से स्कूल में उपस्थित होकर यूडायस 2024- 2025 में बच्चों के अपार आइडी जेनरेशन और हाउसहोल्ड सर्वे आदि से संबंधित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को भी काम पर बुलाया गया है. दूसरी ओर, गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर 6 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी है. सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे.