सरायकेला: झारखंड सामाजिक कल्याण समिति द्वारा जन्मजात कटे ओंठ व तालु वाले शिशु व सभी उम्र के लोगो का नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जा रहा है. इस निमित्त झारखंड सामाजिक कल्याण समिति द्वारा रविवार को आदित्यपुर के एस टाइप फुटबॉल मैदान मे शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में जन्मतजात कटे ओंठ एवं तालु वाले शिशु एवं सभी उम्र के लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने की जानकारी देने के साथ लोगो को जागरुक किया गया. शिविर में कटे ओंठ व तालू वाले कुल 8 बच्चो एवं एक 45 वर्षीय महिला का निबंधन किया गया जिसका संस्था द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा. झारखंड सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल ने बताया संस्था द्वारा लगातार ये कार्यक्रम किया जा रहा है और जन्मजात कटे ओंठ व तालू वाले शिशु का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए वे नि:संकोच संस्था से संपर्क कर सकते है. मौके पर संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.