रांची: जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेंठ बालू ग्राम में सरहुल जुलूस के दौरान मंगलवार को दो समुदायों में जमकर मारपीट की घटना हुई है. ईद की सजावट टूट जाने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ. दोनों ओर से जमकर लाठी- डंडे चले. बताया जा रहा है कि हेंठ बालू में ईद की सजावट की गई थी. ईद की सजावट तोड़ने का आरोप एक पक्ष ने लगाया. इसी बात को लेकर पहले एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगे. फिर दोनों ओर से मारपीट होने लगी.

मारपीट के दौरान महिलाएं भी शामिल रहीं. सरहुल जुलूस में निकले लोगों ने बताया की हरगढ़ी स्थान के पास मारपीट के बाद सरना झंडा को भी फेंक दिया गया. साथ ही साथ कई लोगों को लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. इसमें गांव के रवि पहान, पाहन नगदेव, मनक पाहन, संदीप पहान को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. मारपीट करने का आरोप आदम अंसारी, आरिफ अंसारी, मिंटू अंसारी, आबिद अंसारी पर लगे हैं. इस पूरे मामले को लेकर पिठोरिया थाने में आवेदन दिया गया है.
देखें video
