रांची: राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो चले हैं. भाजपा नेता अनिल टाईगर की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि गुरुवार को पंडरा ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने एक कारोबारी की गला रेत कर सनसनी फैला दी है. मजे की बात ये है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे हैं.

विज्ञापन
घटना पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित रवि स्टील के पास हुई है. जहां एक जूता दुकानदार भूपेश साहू की अपराधियों ने बेहरमी से गला रेत दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन